झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (झारोटेफ) की गोड्डा जिला इकाई ने मंगलवार को अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर पोड़ैयाहाट विधायक सह कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव को ज्ञापन सौंपा. यह ज्ञापन जिला अध्यक्ष डॉ. सुमन कुमार और सचिव सुभाष चंद्र के नेतृत्व में सौंपा गया. ज्ञापन सौंपते हुए संगठन के नेताओं ने बताया कि राज्य इकाई के निर्देशानुसार जनसमर्थन रैली के तहत यह मांग पत्र सौंपा गया है. मांगों में मुख्य रूप से शिक्षक संवर्ग को राज्यकर्मियों की तरह एमएसीपी का लाभ देने, सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा को 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष करने और केंद्रीय कर्मियों की भांति शिशु शिक्षा भत्ता देने की मांग शामिल है. विधायक प्रदीप यादव ने झारोटेफ की मांगों को जायज ठहराते हुए आश्वासन दिया कि वे मुख्यमंत्री से मिलकर इन मुद्दों को अवगत कराएंगे और समाधान का प्रयास करेंगे. ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला कोषाध्यक्ष विद्यानंद प्रसाद, नीरज कुमार सिंह, मो. शकील अहमद, सुभाष दास, बेंजामिन सोरेन, नूतन कुमारी, मीना सोरेन, मधुलता कुमारी, मंजरी जरूहार, स्नेहा टुडू, नीतीश वर्मा सहित कई कर्मी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें