एक साल बाद भी नहीं बनीं खैराटीकर-सारथू सड़क, ग्रामीणों में नाराज़गी

ग्रामीण विकास मंत्री के शिलान्यास के बावजूद कार्य शुरू नहीं, बरसात में कीचड़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त

By SANJEET KUMAR | June 30, 2025 11:36 PM
feature

महागामा प्रखंड के कोयला पंचायत अंतर्गत खैराटीकर मोड़ से सारथू गांव तक प्रस्तावित सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास पिछले वर्ष जुलाई 2024 में राज्य की ग्रामीण विकास मंत्री सह महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने किया था. उस समय ग्रामीणों में भारी उत्साह था और उन्हें उम्मीद थी कि अब वर्षों पुरानी सड़क की समस्या का समाधान हो जाएगा. लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है. न तो अब तक कोई निर्माण सामग्री आयी, न ही स्थल पर कोई प्रशासनिक गतिविधि दिखायी दी है. नतीजतन, हल्की बारिश में भी सड़क पर कीचड़ और जलजमाव हो जाता है, जिससे लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो जाता है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को इस जर्जर सड़क से गुजरना बेहद जोखिमभरा हो गया है. बरसात के मौसम में किसी बीमार को अस्पताल ले जाना भी एक चुनौती बन जाता है. ग्रामीणों ने सवाल उठाया है कि क्या शिलान्यास केवल औपचारिकता थी. विभाग की चुप्पी और एक वर्ष में कार्य प्रारंभ न होना उसकी कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहा है. गांववासियों ने ग्रामीण विकास मंत्री से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version