महागामा प्रखंड के कोयला पंचायत अंतर्गत खैराटीकर मोड़ से सारथू गांव तक प्रस्तावित सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास पिछले वर्ष जुलाई 2024 में राज्य की ग्रामीण विकास मंत्री सह महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने किया था. उस समय ग्रामीणों में भारी उत्साह था और उन्हें उम्मीद थी कि अब वर्षों पुरानी सड़क की समस्या का समाधान हो जाएगा. लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है. न तो अब तक कोई निर्माण सामग्री आयी, न ही स्थल पर कोई प्रशासनिक गतिविधि दिखायी दी है. नतीजतन, हल्की बारिश में भी सड़क पर कीचड़ और जलजमाव हो जाता है, जिससे लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो जाता है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को इस जर्जर सड़क से गुजरना बेहद जोखिमभरा हो गया है. बरसात के मौसम में किसी बीमार को अस्पताल ले जाना भी एक चुनौती बन जाता है. ग्रामीणों ने सवाल उठाया है कि क्या शिलान्यास केवल औपचारिकता थी. विभाग की चुप्पी और एक वर्ष में कार्य प्रारंभ न होना उसकी कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहा है. गांववासियों ने ग्रामीण विकास मंत्री से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें