गोड्डा समाहरणालय स्थित कार्यालय में भू-अर्जन से संबंधित मामलों को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. डीसी जीशान कमर ने भू-अर्जन से संबंधित प्राप्त अधियाचना के आलोक में प्रगति के साथ जिले में सड़क और रेलवे लाइन निर्माण की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए अधिग्रहित की गयी भूमि, भवन संपदा पर अपनी बातों को रखा. साथ ही मार्ग में पड़ने वाले रैयती व गैर वन भूमि में अवस्थित वृक्षों के साथ सभी हितबंध को राशि भुगतान किये जाने की दिशा में कार्रवाई पर चर्चा किया. इस दौरान मुख्य रूप से महागामा-हंसडीहा एनएच-133 परियोजना पर चर्चा की गयी. ऐसे मामले से जुड़े हितबंध व्यक्तियों को नोटिस निर्गत करने हेतु निर्देश भी दिया गया, ताकि भुगतान की राशि यथाशीघ्र दी जा सके. ऐसे पूरी हो चुकी परियोजनाओं में अधिग्रहित भूमि एवं भवन संपदा के हितबद्ध व्यक्तियों को मुआवजा भुगतान की कार्रवाई शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया. मौके पर अपर समाहर्ता प्रेमलता टुडू, जिला भू -अर्जन पदाधिकारी रितेश जायसवाल, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रवण राम सहित भू-अर्जन कार्यालय के कर्मी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें