गोड्डा नगर क्षेत्र में शहरी जलापूर्ति योजना की स्थिति इन दिनों बेहद खराब हो गयी है. बीते 10 से 15 दिनों से शहरवासियों को मटमैला और गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा है, जिससे लोग बेहद परेशान हैं. शहर के हजारों घरों में सप्लाई हो रहा यह पानी न तो पीने योग्य है और न ही दैनिक घरेलू उपयोग के लायक. लोग कपड़े और बर्तन धोने के लिए इस पानी का उपयोग तो कर रहे हैं, लेकिन अंत में उन्हें साफ पानी से फाइनल वॉश करना पड़ रहा है. गंगटा मोहल्ले के वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद चौधरी व रंजन कुमार चौधरी सहित कई लोगों ने बताया कि लगातार आ रहे गंदे पानी से अब स्वास्थ्य की भी चिंता सताने लगी है. लोगों को मजबूरी में मोटर चलाकर यही पानी उपयोग करना पड़ रहा है. बारिश के दिनों में जलापूर्ति प्रभावित होना कोई नयी बात नहीं है, लेकिन इस बार हालात बद से बदतर हो गये हैं. हैरानी की बात यह है कि संबंधित विभाग या अधिकारी इस दिशा में कोई पहल नहीं कर रहे हैं. स्थानीय नागरिकों ने अविलंब जलापूर्ति व्यवस्था में सुधार की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें