समाहरणालय सभागार में डीसी अंजली यादव की अध्यक्षता में जिला योजना कार्यकारिणी समिति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक का मुख्य उद्देश्य अनावद्ध निधि से संचालित योजनाओं के चयन तथा क्रियान्वयन की दिशा में आवश्यक निर्णय लेना था. बैठक में विभिन्न विभागों से प्राप्त अनावद्ध निधि के अंतर्गत चल रहे कार्यों पर चर्चा की गयी. इनमें चापाकल अधिष्ठापन, पीसीसी सड़क निर्माण, सोलर आधारित स्ट्रीट लाइट की स्थापना, पुल-पुलिया, बाउंड्री वाल, शौचालय तथा सामुदायिक भवनों के निर्माण जैसी योजनाएं शामिल रहीं. डीसी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में पूर्व से स्वीकृत लेकिन अधूरी योजनाओं को अविलंब पूर्ण करने के निर्देश कार्यकारी एजेंसियों को दिये. साथ ही आगामी योजनाओं के चयन को लेकर सभी विभागीय प्रमुखों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये गये. बैठक में डीडीसी दीपक कुमार दुबे, सिविल सर्जन डॉ. आरसी शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें