पोड़ैयाहाट के पुराना विवाह भवन को शुक्रवार को संवेदक द्वारा तोड़ दिया गया है. यहां पर अब नये सिरे से भवन बनेगा, जो आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. नये विवाह भवन के लिए जिला प्रशासन द्वारा डीएमएफटी फंड से ढाई करोड़ की राशि आवंटित की गयी है. इसी राशि से नये विवाह भवन का निर्माण किया जाएगा, जिसका कार्य कुछ ही दिनों में शुरू होगा. नये भवन के निर्माण के लिए पुराने भवन को गिराये जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. नये भवन के निर्माण से यहां के लोगों को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा. पोड़ैयाहाट वासियों को शादी समारोह अन्य सरकारी कार्यक्रम में सहूलियत होगी. मालूम हो कि नया विवाह भवन कई सुविधाओं से लैस होगा. शादी समारोह के प्रयोजन के लिए इस विवाह भवन का निर्माण किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें