जेएमएम से जुड़े दर्जनों युवा, जिलाध्यक्ष ने किया स्वागत

जिलाध्यक्ष प्रेमनंदन ने सभी को सदस्यता ग्रहण करायी. जिलाध्यक्ष ने बताया कि युवाओं ने झामुमो के आचरण, सिद्धांत आदि से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की है.

By SANJEET KUMAR | June 29, 2025 11:17 PM
feature

गोड्डा. फसियाडंगाल स्थित झामुमो जिलाध्यक्ष के आवास पर दर्जनो युवाओं ने पार्टी का दामन थामा है. जिलाध्यक्ष प्रेमनंदन ने सभी को सदस्यता ग्रहण करायी. जिलाध्यक्ष ने बताया कि युवाओं ने झामुमो के आचरण, सिद्धांत आदि से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की है. नये युवाओं को माला पहनाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी गयी है. श्री कुमार ने बताया कि झामुमो के द्वारा युवाओं के लिए सरकार ने बेहतर कदम उठाया है. इसलिए युवाओं का जनसमर्थन हेमंत सरकार को मिल रहा है. खासकर छात्र-छात्राओं के हित में चलायी जा रही योजनाओं जैसे सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना, मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा फेलोशिप योजना, मेडिकल इंजीनियरिंग व अन्य एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में हायर एजुकेशन प्राप्त करने के लिए चलाये जा रहे हैं. श्री कुमार ने कहा कि प्रशांत कुमार भगत के नेतृत्व में दर्जनों छात्रों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता ग्रहण की. जिलाध्यक्ष प्रो प्रेम नंदन कुमार ने श्री प्रशांत कुमार भगत व दर्जनों छात्र साथियों का पुष्प गुच्छ देकर व माला पहनाकर स्वागत किया. इस कार्यक्रम में पथरगामा प्रखंड सचिव विजय नागेश्वर महतो, युवा जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार उर्फ गुड्डू मंडल उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version