डीपीआरओ ने किया विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण

उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र दो और कन्या प्राथमिक विद्यालय, भरथाचक का भी जायजा लिया. मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा की.

By SANJEET KUMAR | July 26, 2025 11:43 PM
an image

महागामा. डीसी के निर्देश पर डीपीआरओ पंकज कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के हसन करहरिया पंचायत में चल रही विभिन्न सरकारी योजनाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र दो और कन्या प्राथमिक विद्यालय, भरथाचक का भी जायजा लिया. मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान मनरेगा योजना के तहत चल रहे कार्यों में अभिलेख अपडेट रखने व मस्टर रोल संधारित करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चयनित लाभुकों से मिलकर आवास निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिया. डीपीआरओ ने मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता बनाये रखने व लाभुकों को समय पर योजनाओं का लाभ देने पर जोर दिया. योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग और गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इस दौरान अधिकारियों को पंचायत स्तर पर सक्रियता बढ़ाने, योजनाओं को धरातल पर प्रभावी रूप से उतारने व जनहित से जुड़े कार्यों में तेजी लाने की हिदायत दी. इस दौरान बीडीओ सोनाराम हांसदा, बीपीओ पुरुषोत्तम कुमार, प्रखंड समन्वयक मोहम्मद अनीस अकरम, मिथुन कुमार, जेइ अनुज कुमार, पंचायत सचिव राघव मेहरा उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version