ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के तेतरिया माल पंचायत के बरेयाचक गांव में इन दिनों पेयजल की समस्या है. गांव के 30 घरों में 200 की आबादी रहती है. पानी की किल्लत उस समय है, जब ठंड का महीना है. गांव के लोग पीने के पानी को लेकर त्राहिमाम हो रहे हैं. एक चापाकल के भरोसे पूरे गांव के ग्रामीण आश्रित हैं. बताया जाता है कि गांव में लगा सोलर जलमीनार एक साल से खराब पड़ा हुआ है. लोग पीने के पानी को लेकर मोहताज हो रहे हैं. ग्रामीण छोटू कुमार, पंकज सिंह, मंटू कुमार, जितेंद्र महतो ने बताया कि गांव में पीने के पानी को लेकर समस्या बनी हुई है. देखने वाला कोई नहीं है. विभागीय उदासीनता के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है.
संबंधित खबर
और खबरें