बसंतराय प्रखंड के केवां पंचायत अंतर्गत रुपनी गांव में मुख्य सड़क पर लगातार जलजमाव की समस्या ने ग्रामीणों का जीवन दूभर कर दिया है. सड़क पर नाली का अभाव होने के कारण गंदा पानी जमा हो जाता है, जिससे ग्रामीणों और खासकर स्कूली बच्चों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की हालत अत्यंत जर्जर हो चुकी है. बरसात के दिनों में यह स्थिति और भी गंभीर हो जाती है, जब गंदे पानी और कीचड़ से सड़क पूरी तरह लथपथ हो जाती है. जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से ग्रामीणों को प्रतिदिन आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि यह समस्या कई वर्षों से बनी हुई है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों से इस दिशा में बार-बार शिकायतें और अनुरोध किये गये, लेकिन आज तक कोई ठोस पहल नहीं की गयी. इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों का यह भी कहना है कि यदि शीघ्र ही जल निकासी की उचित व्यवस्था और सड़क की मरम्मत नहीं की गयी, तो आने वाले दिनों में यह समस्या और गंभीर रूप ले सकती है. यह स्थिति सरकार की ग्रामीण विकास योजनाओं की जमीनी सच्चाई को भी उजागर करती है. ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा प्रशासन से अविलंब सड़क निर्माण और जल निकासी की समुचित व्यवस्था कराने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें