सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महागामा की ओर से प्रखंड क्षेत्र के गढ़ी गांव में रात्रि रक्त पट संग्रह (ब्लड स्लाइड कलेक्शन) के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे, जिसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ खालिद अंजुम, एमटीएस शाहीन परवेज, एलटी अब्दुल मन्नान, एसआइ ब्रिज नयन कुमार, एमपीडब्ल्यू मुकेश कुमार, सफदर अली, नौशेहर आलम, हजरत अली, राशिद आलम, गुलाम मुर्तजा सादिक अख्तर, राकेश कुमार झा, रजनीश आनंद, नेहरू लाल मरांडी, एएनएम पूनम कुमारी सहिया शामिल थे. इस दौरान चिकित्सा प्रभारी खालिद अंजुम ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में मलेरिया और अन्य रक्त जन्य बीमारियों की समय पर पहचान और उपचार सुनिश्चित करना था. बताया कि शिविर में लोगों के रक्त की जांच के लिए नमूने एकत्र किये गये. रक्त जांच से बीमारियों की शुरुआती पहचान और सही समय पर उपचार संभव होगा, जिससे स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याओं को रोका जा सकेगा. शिविर में स्वास्थ्य कर्मियों ने ग्रामीणों को मलेरिया और अन्य बीमारियों के लक्षणों, बचाव के तरीकों और उपचार के महत्व के बारे में जागरूक किया.
संबंधित खबर
और खबरें