गोड्डा जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रितेश जायसवाल ने बुधवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल के सभी वार्डों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने डॉक्टरों की उपस्थिति, मरीजों की स्थिति और विभिन्न पंजीयों की जांच की. निरीक्षण के क्रम में मरीजों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी सुनीं. पदाधिकारी ने पाया कि कई वार्डों में अनावश्यक भीड़ बनी हुई है. एक मरीज पर कई अटेंडेंट मौजूद थे, जिससे अव्यवस्था उत्पन्न हो रही है. इस पर उन्होंने टोकन सिस्टम लागू कर भीड़ नियंत्रण करने का सुझाव दिया. साथ ही अस्पताल की साफ-सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रबंधक मोनाली राय समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे. टीम ने इमरजेंसी, महिला वार्ड, पुरुष वार्ड सहित विभिन्न स्थानों का गहन निरीक्षण किया. ज्ञात हो कि उपायुक्त अंजली यादव के निर्देश पर हर दिन एक जिला स्तरीय पदाधिकारी को अस्पताल का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इसी क्रम में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने निरीक्षण कर आवश्यक सुझाव दिए और व्यवस्था सुधारने पर बल दिया.
संबंधित खबर
और खबरें