जैविक खेती कर मिट्टी की उर्वरा शक्ति को बढ़ायें किसान : बीटीएम

प्रखंडस्तरीय खरीफ कार्यशाला का आयोजन, किसानों को मिली योजनाओं की जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 8:39 PM
an image

तस्वीर-41 पथरगामा में प्रखंड स्तरीय कार्यशाला में मौजूद किसान. प्रतिनिधि, पथरगामा जिला कृषि पदाधिकारी के निर्देशानुसार शुक्रवार को प्रखंड तकनीकी सूचना केंद्र पथरगामा में प्रखंडस्तरीय खरीफ कार्यशाला का आयोजन बीटीएम पवन कुमार कापरी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इसमें बीटीएम ने किसान समृद्ध योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत सूक्ष्म सिंचाई योजना, बिरसा फसल विस्तार योजना, झारखंड ऋण माफी योजना, प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. वहीं एग्री क्लिनिक समन्यवक अनुज झा ने खेतों की मिट्टी जांच के विषय पर अपनी बातें रखते हुए अवगत कराया. एग्री क्लीनिक समन्वयक ने कहा कि मिट्टी में उर्वराशक्ति अच्छी रहने पर फसल का उत्पादन अच्छा होता है. मौके पर सीआरपी एग्री नितिन मरांडी ने जैविक खेती पर चर्चा करते हुए विस्तार से तरीके बताये. उन्होंने कहा कि जैविक खेती में लागत भी कम लगती है. साथ ही स्वास्थ्य पर इसका खराब असर नहीं पड़ता है. कार्यशाला के दौरान बीटीएम पवन कुमार कापरी ने कृषक मित्रों को बताया कि प्रमंडलस्तरीय किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का आयोजन 20 व 21 सितंबर को मेहरमा के बलबड्डा में किया जायेगा. कार्यक्रम की सफलता को लेकर बीटीएम ने कृषक मित्रों को अपने गावों में प्रचार-प्रसार किये जाने की बात कही. मौके पर छोटेलाल यादव, सिकंदर प्रसाद भगत, वेदप्रकाश ठाकुर, अदिया गोप, लक्ष्मण रविदास, अरविंद राय समेत कृषक मित्र व किसान मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version