शॉर्ट सर्किट से लगी आग घर में रखा सारा सामान जलकर हुआ राख

घोरीचक में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, एक परिवार का पूरा घर जलकर हुआ राख

By SANJEET KUMAR | July 18, 2025 11:36 PM
an image

घोरीचक गांव में गुरुवार देर रात एक भीषण अग्निकांड में शिव कुमार महतो के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी, जिससे घर में रखा समस्त सामान जलकर राख हो गया. घटना के समय पूरा परिवार घर में सोया हुआ था. अचानक आग की लपटें उठती देख परिवार के सदस्यों ने शोर मचाया, जिससे आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गये. ग्रामीणों के प्रयास के बावजूद आग इतनी तेजी से फैली कि पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते घर में रखा अनाज, कपड़े, बर्तन और अन्य घरेलू सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही बीडीओ अभिनव कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण करने की बात कही. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद प्रभावित परिवार को सरकारी प्रावधानों के तहत आवश्यक मुआवजा प्रदान किया जाएगा. पीड़ित परिवार ने प्रशासन से शीघ्र सहायता की मांग की है।

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version