पोड़ैयाहाट विधानसभा में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न , युवाओं में दिखा उत्साह

पहले मतदान-तब जलपान स्लोगन को किया मजबूत

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 12:01 AM
an image

पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र में 20 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान हुआ. इस अवसर पर मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा. खास कर नये मतदाताओं के चेहरे पर खुशी देखने योग्य थी. पहली बार अपने मत का प्रयोग कर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे थे. लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी शुरू हो गयी. यह उनसे बातचीत के दौरान भी झलकी. अपने मत का पहली बार प्रयोग करते हुए बूथ संख्या-114 पर रूपा कुमारी ने बताया कि आज हमने पहले मतदान-तब जलपान स्लोगन को मजबूत किया. अब सरकार बनाने में हमारी भी भागीदारी शुरू हो गयी. बूथ संख्या- 80 पर वंदना कुमारी ने बताया कि इसके पूर्व हर चुनाव में लोगों को मत का प्रयोग करने जाते देखती थी. तब बार-बार लगता था कि मेरी बारी कब आयेगी. काफी इंतजार के बाद आज पहली बार मौका मिला. लोकतंत्र के महापर्व में आज शामिल होने के बाद अच्छा लगा. बूथ संख्या-114 पर पहली बार वोट देने आये रमेश कुमार ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती में अपना योगदान देने के बाद गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. वोट देने का सपना आज साकार हुआ. बूथ संख्या- 109पर अखिलेश कुमार ने मतदान कर प्रसन्नता जाहिर की

कई बूथों पर मतदान करने को लेकर युवाओं बुजुर्गों और महिलाओं का दिखा उत्साह.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version