बोआरीजोर प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रमुख जशीनता हेंब्रम व झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुनील मरांडी द्वारा स्कूली बच्चों के बीच साइकिल वितरण किया गया. इस दौरान उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा बच्चों को सुगमता पूर्वक उच्च शिक्षा प्राप्त हो, इसके लिए साइकिल दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बच्चे शिक्षित हों, इसके लिए सरकार कई तरह के निशुल्क योजनाएं चला रही है. स्कूल में बच्चों को निशुल्क पोशाक, जूता, किताब, मध्याह्न भोजन, छात्रवृत्ति एवं अन्य कई चीजें दी जाती है. बच्चे स्कूल अवश्य पहुंचें एवं शिक्षा ग्रहण करें. बच्चे शिक्षित होंगे, तो देश का विकास होगा. बच्चे देश के भविष्य हैं. पढ़ाई से ही अपने परिवार के आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते हैं. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी संजीव कुमार संत ने कहा कि प्रखंड के 21 स्कूल के 414 बच्चों के बीच निशुल्क साइकिल वितरण किया गया है. जितने भी बचे हुए स्कूल है. उन सभी बच्चों को साइकिल दिया जा रहा है. मौके पर बीपीओ रमेश कुमार, मुखिया मनोज मरांडी, जाकिर अंसारी आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें