अदाणी फाउंडेशन की मोबाइल मेडिकल वैन बनी ग्रामीणों की संजीवनी

हर दिन 200 से अधिक मरीजों को उपलब्ध हो रही निःशुल्क इलाज और दवाएं

By SANJEET KUMAR | July 24, 2025 10:36 PM
an image

गोड्डा जिले के सुदूरवर्ती इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों को अब स्वास्थ्य सेवाओं के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ रही है. अदाणी समूह के कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) विंग अदाणी फाउंडेशन द्वारा संचालित मोबाइल मेडिकल वैन के माध्यम से गांव-गांव जाकर मुफ्त इलाज और दवाएं उपलब्ध करायी जा रही है. गोड्डा, पोड़ैयाहाट, महागामा, ठाकुरगंगटी, बोआरीजोर और साहिबगंज सदर प्रखंड के 100 से अधिक गांवों में यह सेवा नियमित रूप से दी जा रही है. मोबाइल वैन के साथ एक चिकित्सक, एक फार्मासिस्ट और एक पंजीयन सहायक की टीम होती है, जो गांव पहुंचते ही मरीजों की जांच, परामर्श और दवा वितरण का कार्य करती है. हर दिन करीब 200 से 300 मरीजों को इस सेवा का लाभ मिल रहा है. लाभार्थियों में अधिकतर बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. बीपी, शुगर, मौसमी बीमारियों तथा महिलाओं से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं की जांच कर त्वरित राहत दी जा रही है. बोआरीजोर प्रखंड के तेलगामा गांव के निवासी बासकी सोरेन ने बताया कि पहले बच्चों के इलाज के लिए कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता था, लेकिन अब गांव में ही इलाज की सुविधा मिलने से काफी राहत है. यह पहल ग्रामीणों के लिए एक वरदान साबित हो रही है, जो समय और पैसे दोनों की बचत के साथ उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवा भी प्रदान कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version