गोड्डा जिले के सुदूरवर्ती इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों को अब स्वास्थ्य सेवाओं के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ रही है. अदाणी समूह के कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) विंग अदाणी फाउंडेशन द्वारा संचालित मोबाइल मेडिकल वैन के माध्यम से गांव-गांव जाकर मुफ्त इलाज और दवाएं उपलब्ध करायी जा रही है. गोड्डा, पोड़ैयाहाट, महागामा, ठाकुरगंगटी, बोआरीजोर और साहिबगंज सदर प्रखंड के 100 से अधिक गांवों में यह सेवा नियमित रूप से दी जा रही है. मोबाइल वैन के साथ एक चिकित्सक, एक फार्मासिस्ट और एक पंजीयन सहायक की टीम होती है, जो गांव पहुंचते ही मरीजों की जांच, परामर्श और दवा वितरण का कार्य करती है. हर दिन करीब 200 से 300 मरीजों को इस सेवा का लाभ मिल रहा है. लाभार्थियों में अधिकतर बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. बीपी, शुगर, मौसमी बीमारियों तथा महिलाओं से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं की जांच कर त्वरित राहत दी जा रही है. बोआरीजोर प्रखंड के तेलगामा गांव के निवासी बासकी सोरेन ने बताया कि पहले बच्चों के इलाज के लिए कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता था, लेकिन अब गांव में ही इलाज की सुविधा मिलने से काफी राहत है. यह पहल ग्रामीणों के लिए एक वरदान साबित हो रही है, जो समय और पैसे दोनों की बचत के साथ उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवा भी प्रदान कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें