हनवारा में खेत देखने गये बुज़ुर्ग की नदी में डूबने से मौत

पांव फिसलने से बह गये नदी में, बांस के पेड़ में फंसा मिला शव

By SANJEET KUMAR | August 4, 2025 11:23 PM
an image

हनवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामकोल गांव में रविवार की सुबह एक दुखद घटना में 65 वर्षीय बुज़ुर्ग सुलेमान आलम की नदी में डूबने से मौत हो गयी. मृतक रामकोल गांव निवासी थे और सुबह खेतों में बारिश से हुई क्षति का जायजा लेने निकले थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खेत के बगल में बह रही बरसाती नदी को पार करते समय उनका पैर फिसल गया और वे तेज बहाव में बह गये. उनका शव लगभग 200 मीटर दूर एक बांस के पेड़ में फंसा मिला. घटना के बाद ग्रामीणों ने जब नदी किनारे कपड़े और चप्पल देखे तो अनहोनी की आशंका में खोजबीन शुरू की, जिसके बाद शव बरामद हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. सूचना मिलते ही हनवारा थाना प्रभारी राजन कुमार राम मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. साथ ही महागामा अंचलाधिकारी खगेन महतो ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और सांत्वना दी. पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की गयी थी, लेकिन परिजनों ने स्पष्ट रूप से लिखित रूप में मना कर दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि यह स्पष्ट रूप से एक दुर्घटनावश डूबने से हुई मौत है. प्रशासन की ओर से आपदा राहत कोष से सहायता प्रदान किए जाने का आश्वासन दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version