महागामा प्रखंड अंतर्गत गोविंदपुर एवं हरिनचारा गांव में अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को सुलभ और निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना था. अदाणी फाउंडेशन के कर्मी मुकेश राय ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में कुल 95 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गयी. सर्दी, खांसी, बुखार, मधुमेह, रक्तचाप सहित अन्य सामान्य रोगों की जांच कर उपयुक्त दवाएं नि:शुल्क वितरित की गयी. स्वास्थ्य शिविर में अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने सेवाएं प्रदान कीं. उन्होंने ग्रामीणों को स्वच्छता, पोषण एवं नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व की जानकारी दी. वहीं, गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों को उचित चिकित्सीय परामर्श भी दिया गया. शिविर को सफल बनाने में अदाणी फाउंडेशन के कर्मी मुकेश राय, सुबोध मांझी और अर्चना देवी ने सक्रिय भूमिका निभायी. उन्होंने ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने में भी महत्त्वपूर्ण योगदान दिया. स्थानीय ग्रामीणों ने अदाणी फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों के आयोजन से गांव के गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को बहुत लाभ होता है, जिन्हें बड़े शहरों में जाकर इलाज कराना मुश्किल होता है.
संबंधित खबर
और खबरें