गोड्डा शहर के कारगिल चौक स्थित चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा स्थल पर राष्ट्रीय विभूति मंच के तत्वावधान में जन्मदिवस समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आजाद को पुष्पांजलि देकर उनके जीवन और बलिदान पर प्रकाश डाला गया. मंच के सचिव राजेश झा ने कहा कि आजाद अमर है और युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. जिला खेल पदाधिकारी ने देश के वीर सपूतों पर गर्व व्यक्त किया. अधिवक्ता सर्वजीत झा ने कहा कि आज भी आजाद की विचारधारा प्रासंगिक है क्योंकि भ्रष्टाचार, लूट और वैमनस्य देश की प्रगति में बाधक हैं. कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी विचार व्यक्त किये.
संबंधित खबर
और खबरें