सिंदूर खेलकर मां से अपने सुहाग की वरदान मांगने की चली आ रही परंपरा का स्थानीय बाबूपाड़ा मुहल्ले की बंगाली परिवार की महिलाओं ने निर्वहन किया. बंगाली पोशाक में हाथ में सिंदूर का कीया तथा खुले मांग में सिंदूर एक-दूसरे को लगाकर मां दुर्गा से अपने सुहाग के बनाये रखने की दुआ की. करीब एक घंटे तक टैंक के मेड़ पर सभी महिलाओं ने सिंदूर खेलने के बाद पास के बाबूपाड़ा बड़ी दुर्गा मंदिर में माथा टेका. बताते चले कि यह परंपरा शहर के बाबूपाडा मुहल्ले के घोष परिवार द्वारा हर वर्ष आयोजित की जाती है.
संबंधित खबर
और खबरें