परियोजना दमकल के दो घंटे बाद पहुंचने पर महागामा में कोहराम

समय पर पहुंच जाता दमकल, तो शायद जलने से बचाया जा सकता था दुकानों को

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 11:52 PM
an image

महागामा में बीती रात शरारती तत्वों की वजह से चार दुकानों को नुकसान पहुंचा है. हालांकि यह दुकानें बड़ी नहीं थी, मगर सभी दुकान चलाने वाले लोगों के लिए दो वक्त की रोटी का सबसे बड़ा साधन था. हर दिन उसी दुकान की कमाई से उनका घर चल रहा था, जिसे बचा पाने में ईसीएल के दमकल ने तत्परता नहीं दिखायी. दमकल को समय पर सूचना दिये जाने के बावजूद करीब दो घंटे बाद महागामा बाजार पहुंचा, मगर इस बीच चारों दुकान जलकर राख में तब्दील हो गया. राजमहल कोल परियोजना के कार्यालय ललमटिया से दमकल को महागामा आने में महज कुछ मिनट के समय को भी पूरा नहीं कर पायी और ऐसे दुकान के जलने से नुकसान हुआ है.

ऊर्जानगर कॉलोनी में है बड़ी आबादी का निवास

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version