महागामा में बीती रात शरारती तत्वों की वजह से चार दुकानों को नुकसान पहुंचा है. हालांकि यह दुकानें बड़ी नहीं थी, मगर सभी दुकान चलाने वाले लोगों के लिए दो वक्त की रोटी का सबसे बड़ा साधन था. हर दिन उसी दुकान की कमाई से उनका घर चल रहा था, जिसे बचा पाने में ईसीएल के दमकल ने तत्परता नहीं दिखायी. दमकल को समय पर सूचना दिये जाने के बावजूद करीब दो घंटे बाद महागामा बाजार पहुंचा, मगर इस बीच चारों दुकान जलकर राख में तब्दील हो गया. राजमहल कोल परियोजना के कार्यालय ललमटिया से दमकल को महागामा आने में महज कुछ मिनट के समय को भी पूरा नहीं कर पायी और ऐसे दुकान के जलने से नुकसान हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें