पथरगामा प्रखंड क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद खेतों में पानी भर जाने से धान की रोपनी का कार्य जोर पकड़ चुका है. जहां पहले किसान मानसून की राह देख रहे थे, अब वही किसान युद्ध स्तर पर रोपनी कार्य में जुट गये हैं. बारिश से खेतों की मिट्टी पूरी तरह से गीली हो चुकी है, जिससे रोपाई के लिए उपयुक्त वातावरण तैयार हो गया है. महिला और पुरुष किसानों की टोली दिन-रात खेतों में मेहनत कर रही है. कभी तेज तो कभी हल्की बारिश के बीच किसान खेतों में लगे हैं और उनके चेहरों पर खुशी और उम्मीद की चमक देखी जा सकती है. बारिश शुरू होने से पहले कुछ किसानों ने पंपिंग सेट के माध्यम से खेतों तक पानी पहुंचाने का प्रयास किया था, लेकिन ज्यादातर किसान मानसून पर निर्भर थे. अब बारिश के बाद लगभग 40 प्रतिशत खेतों में धान की रोपनी पूरी हो चुकी है और शेष भूमि पर कार्य तेजी से जारी है. कृषि विभाग के अनुसार यदि इसी तरह मौसम सहयोग करता रहा तो आगामी सप्ताह में रोपनी का कार्य पूरा हो जाएगा, जिससे इस बार की खेती बेहतर होने की उम्मीद है.
संबंधित खबर
और खबरें