पथरगामा प्रखंड के खैरबन्नी मैदान में बुधवार को प्रखंड स्तरीय लिटिल चैंप अंडर-12 बालक-बालिका एवं अंडर-17 बालिका वर्ग की सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन दूसरे दिन भी उत्साहपूर्वक जारी रहा. प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीईईओ) वीणा कुमारी ने किया. अंडर-12 बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में जीएचएस पथरगामा और एमएस कुमर्सी की टीम आमने-सामने थीं. निर्धारित समय तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं, जिसके बाद मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ. इसमें जीएचएस पथरगामा ने एमएस कुमर्सी को पराजित कर विजेता का खिताब हासिल किया. कुमर्सी की टीम उपविजेता रही. अंडर-12 बालक वर्ग में एमएस खैरबन्नी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एमएस कुमर्सी को हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया, जबकि कुमर्सी की टीम यहां भी उपविजेता रही. वहीं अंडर-17 बालिका वर्ग के फाइनल में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पथरगामा ने जीएचएस पथरगामा को हराकर खिताब अपने नाम किया. विजेता और उपविजेता टीमों को बीईईओ वीणा कुमारी, बीपीओ मो. कमालउद्दीन और खेल शिक्षकों द्वारा ट्रॉफी और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया. खेल का संचालन शारीरिक शिक्षकों सन्नी कुमार, ललन कुमार, मो. जाहिर और नीरज कुमार ने किया. बीपीओ ने बताया कि प्रखंड स्तर पर चयनित टीमें अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी.
संबंधित खबर
और खबरें