महागामा प्रखंड क्षेत्र के भांजपुर गांव में शनिवार शाम सर्पदंश की एक दर्दनाक घटना में 16 वर्षीय किशोरी रेशमा खातून की मौत हो गयी. मृतका की मां आयशा खातून ने बताया कि रेशमा सुबह घर में सोई हुई थी, इसी दौरान एक विषैले सांप ने उसके पैर में काट लिया. शुरुआत में परिजन ने गंभीरता को न समझते हुए झाड़-फूंक में कीमती समय गंवा दिया. किशोरी की हालत बिगड़ने पर उसे महागामा रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए गोड्डा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन गोड्डा पहुंचते ही डॉक्टरों ने रेशमा को मृत घोषित कर दिया.
संबंधित खबर
और खबरें