मिडिल स्कूल मोहनपुर में डेंगू जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

लक्षण, बचाव व उपचार के बारे में दी जानकारी

By SANJEET KUMAR | May 16, 2025 11:01 PM
an image

महागामा प्रखंड क्षेत्र के मिडिल स्कूल मोहनपुर में डेंगू दिवस के अवसर पर डेंगू जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महागामा के स्वास्थ्य कर्मियों ने छात्र-छात्राओं को डेंगू बीमारी के लक्षण, बचाव और इसके उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी. स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों और समुदाय को डेंगू के प्रति सचेत करना और रोग की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए प्रेरित करना है. बताया गया कि डेंगू एक मच्छर जनित बीमारी है, जो एडिस एजिप्टी मच्छर के काटने से होती है. इसके सामान्य लक्षणों में तेज बुखार, सिरदर्द, आंखों के पीछे दर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, शरीर पर लाल चकत्ते और कमजोरी शामिल है. डेंगू से बचाव के लिए घर के आसपास पानी जमा न होने दें, पूरी शरीर को ढंकने वाला कपड़े पहनें और मच्छरदानी का उपयोग करें. इस दौरान छात्र-छात्राओं के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम स्थान परवेज आलम, द्वितीय स्थान शाहीन खातून तथा तीसरा स्थान आसिफ अंसारी रहे. जिसे स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. एमपीडब्ल्यू मुकेश कुमार, रजनीश आनंद, अब्दुल हक और गुलाम मुर्तजा ने बच्चों को डेंगू से संबंधित जागरूकता गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने सरल और प्रभावी उपायों के बारे में बताया जैसे नियमित सफाई रखना, मच्छररोधी क्रीम का उपयोग करना और समय पर चिकित्सा सहायता प्राप्त करना है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version