ललमटिया में गैंगरेप के एक मामले में डालसा द्वारा संज्ञान लिया गया है. इस बाबत डालसा के सचिव दीपक कुमार के निर्देश पर सोमवार को अधिकार मित्रों की एक टीम को जांच के लिए भेजा गया है. डालसा टीम के अधिकार मित्रों को पूरे मामले की जानकारी लेने को कहा गया है, ताकि पीड़िता के पूरे मामले की जांच कर मुआवजा की दिशा में उचित कार्रवाई की जा सके. सचिव द्वारा टीम में शामिल अधिकार मित्रों को कहा गया कि वे पूरे मामले की सही तरीके से पड़ताल करें और पीड़ित को तत्काल कानूनी सहायता प्रदान करने सहित मुआवजा आदि दिलाने की दिशा में पहल करें. बताया कि इन मामलों को लेकर डालसा पूरी तरह से संवेदनशील है. अधिकार मित्रों को इस प्रकार के मामले में गंभीरता से पहल करने को कहा गया है. मालूम हो कि शनिवार को राजाभिट्ठा थाना क्षेत्र की एक आदिवासी महिला के साथ चाकू का भय दिखाकर एक विशेष समुदाय के दो युवकों द्वारा जंगल में ले जाकर बारी-बारी से गैंगरेप किया गया था. इसके बाद दूसरे दिन मामले को लेकर हंगामा हुआ. एक आरोपी को तो ग्रामीणों ने ही पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया और थाना परिसर में हंगामा भी किया. हालांकि पुलिस ने आरोपी सादिक अंसारी को जेल भेज दिया है. दूसरे की खोजबीन की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें