मानिकपुर आजीविका महिला संकुल की महिलाओं ने की बैठक

दवाओं एवं आवश्यक टीकाकरण की जानकारी प्रदान की गयी

By SANJEET KUMAR | May 3, 2025 11:11 PM
an image

मानिकपुर आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड, कार्यालय भगैया में एक दिवसीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में आजीविका कृषक सखी, पशु सखी एवं अन्य जीविका कैडर की सक्रिय भागीदारी रही. बैठक में कृषक सखियों द्वारा क्षेत्र में की गयी. कृषि गतिविधियों की समीक्षा की गयी. साथ ही आगामी खरीफ मौसम के लिए धान एवं सब्जी की खेती से संबंधित तकनीकी जानकारी दी गयी. किसानों को इनपुट-आउटपुट आपूर्ति की योजना भी तैयार की गयी, जिससे समय पर बीज, खाद, दवा एवं बाजार तक फसल पहुंचायी जा सके. पशु सखियों द्वारा बकरी पालन, मुर्गी पालन, बतख एवं सुअर पालन में किये जा रहे कार्यों की भी विस्तृत समीक्षा की गयी. उन्हें पशुओं में होने वाले आम रोगों, उनके बचाव के उपायों, दवाओं एवं आवश्यक टीकाकरण की जानकारी प्रदान की गयी. बताया गया कि इस प्रकार की गतिविधियों से महिला सशक्तिकरण का नारा बुलंद होगा. बैठक में पलाश जेएसएलपीएस के एफटीसी शमीम अख्तर अंसारी, सीसी दिवाकर मंडल, बीआरपी लाइवलीहुड फैयाज अहमद, रामचंद्र ठाकुर, संकुल की अध्यक्ष विनीता देवी, संकुल की कैडर संजीता देवी, अंजनी देवी, लक्ष्मी कुमारी, जुली कुमारी, बिजली देवी, नीलम देवी, कंचन देवी, पुष्पा कुमारी, पूनम देवी, चांदनी कुमारी, गुलाबी मुर्मू, मंजुला देवी, बबीता देवी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version