ईसीएल की राजमहल कोल परियोजना का टीम ने किया निरीक्षण

डीप माइनिंग, ओसीपी और डंपिंग प्वाइंट क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था की जांच, जीरो दुर्घटना लक्ष्य पर बल

By SANJEET KUMAR | July 18, 2025 11:33 PM
an image

ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) की राजमहल कोल परियोजना का निरीक्षण करने आयी टीम ने शुक्रवार को खनन क्षेत्र के विभिन्न स्पॉटों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान टीम ने डीप माइनिंग, ओसीपी और तालझारी डंपिंग प्वाइंट सहित प्रमुख स्थानों की सुरक्षा और संचालन व्यवस्था की गहन जांच की. टीम में शामिल परियोजना के प्रोजेक्ट अफसर सतीश मुरारी ने पीट सेफ्टी कमेटी के सदस्यों के साथ डीप माइनिंग क्षेत्र के भीतर जाकर निरीक्षण किया. श्री मुरारी ने खनन क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि खदान क्षेत्र में हॉल रोड पर बने गड्ढों को तत्काल भरवाया जाये, और कोयला ढुलाई के लिए बने सड़कों का समतलीकरण किया जाये. इसके साथ ही खनन क्षेत्र में प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने और बारिश के पानी की निकासी हेतु पंपसेट लगाने के निर्देश भी दिये गये. उन्होंने विशेष रूप से यह भी कहा कि मिट्टी की कटाई और कोयला खनन का कार्य तय दूरी बनाकर बैचों में किया जाये, ताकि सुरक्षा सुनिश्चित रहे. निरीक्षण के दौरान कमेटी के सदस्यों ने खनन क्षेत्र में सुरक्षा उपायों पर संतोष व्यक्त किया और बताया कि कार्य स्थल पर सभी आवश्यक सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा है. श्री मुरारी ने कर्मियों को जीरो दुर्घटना का लक्ष्य लेकर कार्य करने की सलाह दी और कहा कि खनन क्षेत्र में प्रवेश से पूर्व सभी को अनिवार्य रूप से सुरक्षा उपकरण पहनने चाहिए, शराब सेवन कर किसी को भी कार्य स्थल पर नहीं आने दिया जाये. निर्धारित दूरी पर वाहन चलाने का सख्ती से पालन किया जाये. निरीक्षण उपरांत एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें खनन प्रबंधक ओपी चौधरी, सुरक्षा पदाधिकारी पी. वर्णवाल, रामानंद प्रसाद, एसके सिन्हा, रामसुंदर महतो, शीतल यादव, नरेंद्र कुमार, संतलाल लोहार, करीम अंसारी, एहसान अंसारी, प्रदीप मंडल, मुनाजिर हुसैन, एसएस मरांडी समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version