गोड्डा सदर प्रखंड सभागार में मंगलवार को आवास योजना, मनरेगा, 15वें वित्त की योजनाओं की समीक्षा की गयी. इस दौरान सभी ग्राम रोजगार सेवक, पंचायत सेवक, ब्लॉक कोर्डिनेटर सहित प्रखंड के अधिकारियों के साथ बीडीओ दयानंद जायसवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें बीडीओ श्री जायसवाल ने पंचायत स्तर पर योजनाओं को स्पीड पकड़ाने के लिए सभी कर्मियों के साथ बैठक की. बैठक में श्री जायसवाल ने हर हाल में शत-प्रतिशत आवास का जियो टैग करने का निर्देश दिया. कहा कि दो दिनों के अंदर छूटे हुए जियो टैग करने व लंबित आवास के कार्यों को पूर्ण करें. इसके अलावे बीडीओ ने प्रत्येक गांव में पांच-पांच योजनाओं को चालू करने पर जोर दिया. साथ ही प्रत्येक माह लक्ष्य के विरूद्ध शत-प्रतिशत मानव दिवस सृजित करने को कहा. बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत पिट डिगिंग करने, बिरसा सिंचाई कूप, पोटो हो खेल मैदान को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया. बीडीओ श्री जायसवाल ने बताया कि पंचायत में हर हाल में योजनाओं को संचालित करने पर जोर दिया गया, ताकि पंचायत स्तर पर हर हाल में योजनाओं का हाल जरूरतमंदों को मिले. आवास योजना को लेकर बीडीओ ने कड़ाई से निर्देशों का पालन करने को कहा.
संबंधित खबर
और खबरें