ठगी के फरार आरोपित नमित जयसवाल को महागामा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. महागामा एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि फरार आरोपित नमित जायसवाल की गिरफ्तारी के लिए एसपी अनिमेष नथानी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था. उक्त टीम द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी. आखिरकार आरोपित को रांची से गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि आरोपित महागामा समेत आसपास में फर्जी मानव सेवा संस्था चला रहा था. संस्था के नाम पर लोगों को अन्य बैंकों से अधिक ब्याज राशि का भुगतान करने का लोक लुभावन बातें बोलकर पैसे का निवेश कराता था. जब मामला उजागर हुआ, तो वह संस्था बंद कर फरार हो गया. एसडीपीओ ने बताया कि आरोपित नमित जयसवाल पिता स्वर्गीय विनोद जयसवाल के विरुद्ध कुल आठ मामले दर्ज हैं. सात महागामा थाना में और एक मामला गोड्डा थाना में दर्ज है. आरोपित नमित जयसवाल करीब पांच साल से फरार चल रहा था और पुलिस के डर से लोकेशन बदल कर बच रहा था. इसी दौरान आरोपित को महागामा पुलिस रांची से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. कारवायी में महागामा थानेदार शिवदयाल सिंह आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें