नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा को लेकर वीक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

वीक्षक 10 बजे तक अनिवार्य रूप से परीक्षा केंद्र पहुंच जायेंगे

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 11:20 PM
feature

नवोदय परीक्षा को लेकर शुक्रवार को बालिका उच्च विद्यालय पथरगामा में वीक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में नवोदय विद्यालय के शिक्षक द्वारा नवोदय परीक्षा के सफल संचालन की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. बताया गया कि वीक्षक 10 बजे तक अनिवार्य रूप से परीक्षा केंद्र पहुंच जायेंगे. वहीं जो नवोदय परीक्षा के परीक्षार्थी हैं, उन्हें परीक्षा कक्ष में 10.30 बजे तक प्रवेश करना है. परीक्षार्थी को ओएमआर सीट पर नाम एवं रोल नंबर भरने में सहयोग प्रदान करना है. क्योंकि ओएमआर सीट में गलती होने पर बच्चों को परेशानी हो सकती है. बताया गया कि परीक्षार्थी अपने रोल नंबर के अनुसार ही अपने परीक्षा कक्ष में बैठें. इस पर विशेष रूप से ध्यान रखना है. इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल यादव, आरके भगत, अवधेश पंडित, जितेंद्र कुमार, कैलाश रविदास, सुनील भगत, ओमप्रकाश यादव, सोमनाथ महतो, मनोज यादव, अनीता कुमारी, नूतन राय, तेरेसा, मोनी कुमारी माहेश्वरी आदि मौजूद थे.

पीएमश्री नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा आज

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version