नवोदय परीक्षा को लेकर शुक्रवार को बालिका उच्च विद्यालय पथरगामा में वीक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में नवोदय विद्यालय के शिक्षक द्वारा नवोदय परीक्षा के सफल संचालन की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. बताया गया कि वीक्षक 10 बजे तक अनिवार्य रूप से परीक्षा केंद्र पहुंच जायेंगे. वहीं जो नवोदय परीक्षा के परीक्षार्थी हैं, उन्हें परीक्षा कक्ष में 10.30 बजे तक प्रवेश करना है. परीक्षार्थी को ओएमआर सीट पर नाम एवं रोल नंबर भरने में सहयोग प्रदान करना है. क्योंकि ओएमआर सीट में गलती होने पर बच्चों को परेशानी हो सकती है. बताया गया कि परीक्षार्थी अपने रोल नंबर के अनुसार ही अपने परीक्षा कक्ष में बैठें. इस पर विशेष रूप से ध्यान रखना है. इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल यादव, आरके भगत, अवधेश पंडित, जितेंद्र कुमार, कैलाश रविदास, सुनील भगत, ओमप्रकाश यादव, सोमनाथ महतो, मनोज यादव, अनीता कुमारी, नूतन राय, तेरेसा, मोनी कुमारी माहेश्वरी आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें