झामुमो जिला समिति ने लिया परसपानी मेडिकल कॉलेज का जायजा

लंबित भुगतान व अन्य विषयों से सम्बंधित मुद्दों को लिया गंभीरता से

By SANJEET KUMAR | July 6, 2025 12:11 AM
feature

पथरगामा प्रखंड के परसपानी पंचायत स्थित झारखंड राज्य के एकमात्र राजकीय होम्योपैथिक कॉलेज सह अस्पताल की मान्यता रद्द होने के बाद शनिवार को झामुमो जिला समिति ने होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के स्थिति का जायजा लिया. झामुमो जिला अध्यक्ष प्रेमानंदन मंडल, जिला सचिव वासुदेव सोरेन, झामुमो पथरगामा प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र मरांडी, प्रखंड सचिव विजय कुमार महतो समेत पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ कॉलेज पहुंचकर प्रभारी प्राचार्य, फैकल्टी, सहायक कर्मी और छात्रों से बातचीज कर समस्या से अवगत हुए. इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कॉलेज भवन निर्माण, फैकल्टी की रिक्तियां, तकनीशियन, आउटसोर्सिंग कर्मियों के लंबित भुगतान व अन्य विषयों से सम्बंधित मुद्दों को गंभीरता से लिया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि कॉलेज की मान्यता बनी रहे, इसके लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा. कहा कि इस मामले को जिला झामुमो अपने स्तर से झारखंड के मुख्यमंत्री के साथ-साथ स्वास्थ्य मंत्री तक पहुंचाने का काम करेगी. इस मौके पर नीलू दे, सुबोध हेंब्रम, जमाल अंसारी, अजय कुमार महतो, कुलदीप ठाकुर, रामलाल सोरेन सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version