Jharkhand Crime News: एक दिन पहले चार लड़के युवती को घर से बहला कर ले गये थे, दूसरे दिन हो गयी मौत

Jharkhand Crime News: गोड्डा में एक पहाड़िया युवती को 4 लड़कों ने उनके घर से बहलाकर ले गये थे. इसके बाद दूसरे दिन ही उसकी मौत हो गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

By Sameer Oraon | January 30, 2025 9:55 PM
an image

गोड्डा : गोड्डा के सुंदरपहाड़ी में गुरुवार को एक पहाड़िया युवती की मौत उसके घर पर बेहोशी की हालत में हो गयी. परिजनों का आरोप है कि युवती को जहर खिलाकर उसकी हत्या की गयी है. मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है. परिजनों को अंदेशा है कि युवती की दुष्कर्म के बाद नशा का सेवन कराकर मौत के घाट उतार दिया गया. मौत के बाद पहुंची पुलिस को मां ने बताया कि युवती को बुधवार को गोड्डा के फसिया डंगाल व आसनबनी मुहल्ले के लड़कों ने युवती को बहला-फुसला कर ले गये थे.

युवती को बेहोशी की हालत में घर लेकर आए थे युवक

गुरुवार को सुबह करीब 10 बजे युवती को बेहोशी की हालत में युवकों ने घर लेकर आया. परिजनों ने जब उन लड़कों से पूछा, तो बताया कि लड़की अभी बेहोश हो गयी है, कुछ देर में ठीक हो जायेगी. इसके बाद सभी लड़के वहां से भाग निकले. इसके कुछ देर बाद ही युवती की जान चली गयी. इसके बाद परिजनों ने विलाप करना शुरू कर दिया.

पंचायती करने का भी किया गया प्रयास

सूत्रों के अनुसार, पहाड़िया युवती की मौत मामले में आरोपियों को बचाने के लिए पंचायती भी की गयी. वहीं जानकारी होने पर सुंदरपहाडी थाना प्रभारी आशीष यादव व महिला थानेदार गुलाब किस्पोट्टा घटनास्थल पर पहुंची. मामले की जांच पड़ताल की. पीड़ित परिवार पुलिस को आरोपी का नाम बताया है. पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. पुलिस ने शव को घर से उठाकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आरोपियों को पकड़ने में जुटी है. जिले के वरीय पुलिस अधिकारी भी मामले को लेकर सक्रिय हैं.

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

पुलिस ने पहाड़िया युवती के शव को कब्जे में लिया है. परिजन लड़कों का नाम बता रहे हैं. इसके बारे में पुलिस तफ्तीश कर रही है. दुष्कर्म का मामला पोस्टमार्टम के बाद ही साफ हो पायेगा. आवेदन देने पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज करेगी.

अशोक प्रियदर्शी, एसडीपीओ, गोड्डा

Also Read: Jharkhand Crime News: घर से बाहर खेलने गयी 4 साल की बच्ची का शव अरहर के खेत से बरामद, सड़क पर उतरे ग्रामीण

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version