प्रतिनिधि, पथरगामा. प्रखंड के चिलकारा गोविंद पंचायत अंतर्गत चिलकारा गोविंद बंगाली टोला गांव में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन को लेकर रविवार को कलश कन्याओं की कलश शोभा यात्रा निकाली गई. क्षेत्र की सापिन नदी में पंडित मुरारी दुबे द्वारा विधिविधान पूर्वक कलश पूजन किया गया. तत्पश्चात ढोल-नगाड़े के साथ कुल 1151 कलश कन्याओं की कलश शोभा यात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा के दौरान श्रद्धालु भक्तजन “जय माता दी ” का जयकारा लगाते चल रहे थे. इस दौरान यजमान के रूप में उज्ज्वल मंडल सपत्नीक मौजूद थे. निकली शोभा यात्रा गांव का भ्रमण करते हुए भागवत कथा स्थल पर पहुंची, जहां मंत्रोच्चार के साथ कथा स्थल के चारों तरफ कलश स्थापित किया गया. इस मौके पर भागवत स्वागत समिति के अध्यक्ष उज्ज्वल कुमार मंडल, दिनेश चंद्र मंडल, रंजन कुमार मंडल, राजकुमार यादव, जयदेव प्रसाद मंडल, विजय कुमार मंडल, शैलेन्द्र मंडल, राजकुमार मंडल, श्यामदेव दास, दीनबंधु समेत पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे. अध्यक्ष उज्ज्वल कुमार मंडल ने बताया कि कथा वाचक स्वामी संजय कृष्ण जी महाराज द्वारा शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक भागवत कथा का वाचन किया जाएगा. बताया गया कि प्रतिदिन सुबह 8 बजे से 10 बजे तक हवन एवं यज्ञ होगा. वहीं, एक जून को कलश विसर्जन एवं भंडारा होगा.
संबंधित खबर
और खबरें