गोड्डा. नगर थाना क्षेत्र के शिवपुर मुहल्ले के लैया टोला की रहने वाली करीना की जान जाते-जाते बची. करीना ने अपने मायके में फंदे से लटककर जान देने का प्रयास किया है. परिजनों ने करीना को फंदे से लटकते देख लिया और दौडकर जान बचायी. करीना को बड़ी मुश्किल से बचाया जा सका. जानकारी के अनुसार करीना की शादी बांका के सुईया गांव में हुई थी. परिजनों ने सदर अस्पताल पहुंचाया. ड्यूटी में मौजूद चिकित्सक डॉ जुनैद द्वारा महिला का प्राथमिक उपचार किया गया और नगर थाना की पुलिस को सूचित किया. हालांकि बाद में महिला की हालत गंभीर देखते हुए भागलपुर रेफर कर दिया गया. महिला द्वारा किस कारण से खुदकुशी करने का प्रयास किया गया, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. परिजनों ने भी सदर अस्पताल में मामले को छिपाये जाने का प्रयास किया. पोड़ैयाहाट में युवती ने फंदे से लटक कर दी जान पोडैयाहाट. प्रखंड क्षेत्र के जलगो गांव की गीता देवी (19 वर्ष) ने फंदे से लटक कर खुदकुशी करने का प्रयास किया है. घटना शनिवार की देर शाम की है. बताया जाता है कि गीता देवी अपने घर पर ही साड़ी से फंदे से लटक कर जान दे दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस पदाधिकारी सुबोध सिंह ने बताया कि उनके पति बाहर में रहते हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें