प्रतिनिधि, मेहरमा पूर्व से नियोजित कार्यक्रम के तहत शनिवार को जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रितेश जायसवाल ने प्रखंड अंतर्गत मड़पा पंचायत के स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन में रखी पंजी का निरीक्षण किया. इस दौरान सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इस दौरान बीडीओ अभिनव कुमार महिला पर्यवेक्षिका बेबी हेंब्रम, बीपीओ अजीत कुमार भी इस टीम में शामिल थे. श्री जायसवाल ने सर्वप्रथम आंगनबाड़ी केंद्र संख्या एक एवं दो का निरीक्षण किया. सेविका देव प्रिया सिन्हा एवं संजू कुमारी से कमी को दूर कर सुधार करने का निर्देश दिया. उन्होंने बच्चों की उपस्थिति एवं उन्हें मिलने वाले पोषाहार की जांच की. इसके बाद उच्च विद्यालय मड़पा का निरीक्षण किया. कक्षा में जाकर बच्चों से उनके पढ़ाई की के बारे में जानने के दौरान बच्चों से कुछ सवाल पूछे. स्कूल निरीक्षण के दौरान स्कूल के शिक्षक व बच्चों ने स्कूल के पीछे बने तालाब की चहारदीवारी निर्माण की मांग रखी. शिक्षकों ने बताया कि स्कूल से सटे तालाब रहने के कारण बराबर डर-सा बना रहता है. इस पर भू-अर्जन पदाधिकारी ने इस मामले को वरीय पदाधिकारी के समक्ष संज्ञान में देने की बात कही. उन्होंने पंचायत भवन का निरीक्षण किया एवं मुखिया अमित सिंह, पंचायत सचिव आशुतोष कुमार रोजगार सेवक अतिकुर रहमान से पंचायत में चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली. उन्होंने योजना स्थल पर जाकर मौजूद पदाधिकारी को योजना में तेजी लाने की बात कही.
संबंधित खबर
और खबरें