महागामा प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में ग्रामीण विकास सह पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह महागठबंधन कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जनसुनवाई कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान विधानसभा क्षेत्र के कई लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर मंत्री से मिले. मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने जनसुनवाई के समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य का निष्पादन करने का निर्देश दिया. इस दौरान मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि झारखंड में महागठबंधन सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल में जनता की जरूरतों को केंद्र में रखते हुए कई महत्वपूर्ण पहल की है. हाल ही में सत्ता में दोबारा लौटने के बाद सरकार ने ग्रामीण विकास, महिला सशक्तिकरण और बुनियादी ढांचे पर अपना ध्यान केंद्रित किया है. कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सड़क और स्वास्थ्य सेवाओं की कमी एक बड़ी चुनौती रही है. सरकार ने उन इलाकों में कनेक्टिविटी बढ़ाने पर काम शुरू किया है, जहां सड़क निर्माण कठिन था. प्राथमिकता उन क्षेत्रों को दी जा रही है जहां लोग अस्पताल या अन्य सेवाओं तक आसानी से नहीं पहुंच सकते. महागठबंधन सरकार की मंईयां सम्मान योजना के तहत अब तक करीब 56 लाख महिलाओं को लाभ पहुंचाया गया है. योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है.
संबंधित खबर
और खबरें