बाल विवाह, दहेज प्रथा व घरेलू हिंसा पर ग्रामीणों को किया गया जागरूक

डोर टू डोर अभियान के माध्यम से ग्रामीणों को दी गयी कानूनी जानकारी

By SANJEET KUMAR | August 3, 2025 11:37 PM
an image

मेहरमा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से रविवार को मेहरमा प्रखंड के सुढ़नी गांव में डोर-टू-डोर अभियान चलाकर ग्रामीणों को उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गयी. इस दौरान अधिकार मित्र मीनू बेसरा और दयानंद यादव ने बाल विवाह, दहेज प्रथा, डायन प्रथा और घरेलू हिंसा जैसे सामाजिक अपराधों के खिलाफ विस्तारपूर्वक जानकारी दी. ग्रामीणों को बताया गया कि बाल विवाह एक दंडनीय अपराध है. 18 वर्ष से कम उम्र की लड़की तथा 21 वर्ष से कम उम्र के लड़के की शादी करना कानूनन अपराध है. यदि कोई अभिभावक बाल विवाह कराता है या उसमें शामिल होता है, तो उसे दो वर्ष का कारावास एवं एक लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है. अधिकार मित्रों ने बताया कि बाल विवाह में नाई, धोबी, ब्राह्मण, पंडित, मौलवी, अगवा, रिश्तेदार या ग्रामीण कोई भी यदि विवाह में भाग लेता है, तो वह भी दंड के भागी होंगे. इसलिए समाज के हर व्यक्ति को सजग और जागरूक रहना चाहिए.

गुप्त सूचना देने के लिए करें 1098 पर कॉल

जागरूकता ही समाधान का रास्ता

अधिकार मित्रों ने कहा कि जब तक समाज के लोग स्वयं जागरूक नहीं होंगे, तब तक बाल विवाह और अन्य सामाजिक कुरीतियों को पूरी तरह समाप्त नहीं किया जा सकता. कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने भी जागरूकता अभियान की सराहना की. मौके पर रजनी देवी, कमली देवी, ममता देवी सहित कई ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version