Lok Sabha Election 2024: झारखंड के गोड्डा से 5 लाख रुपये जब्त, पुलिस ने ऑटो से किया बरामद

गोड्डा में पुलिस ने चुनावों के दौरान राज्य के सीमावर्ती इलाके में दो युवकों के पास से 5 लाख रुपये जब्त किए हैं.

By Kunal Kishore | May 3, 2024 9:23 PM
an image

Lok Sabha Election 2024: गोड्डा जिले के मेहरमा प्रखंड के गोविंदपुर चेकनाका पर वाहन जांच के दौरान दो युवकों से 5 लाख रुपये बरामद हुए हैं. इस बरामदगी के दौरान चेकनाका पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट मो नसीम सहित जांच में शामिल मेहरमा बीडीओ सह सीओ अभिनव कुमार, थाना प्रभारी नीतीन अश्वीन के द्वारा जांच कर दोनो युवकों से 5 लाख की रकम बरामद किया.

क्या है मामला

दो युवक दीपक कुमार यादव और संतोष कुमार साह ऑटो रिक्शा में सवार हो कर पीरपैंती से बाराहाट आ रहे थे. इस दौरान सीमावर्ती चेकनाका गोविंदपुर पर वाहन जांच के दौरान पुलिस को ऑटो में रखे बैग से 5 लाख रूपये बरामद किया. दोनों युवक बिाह के पिरपैंती के रहने वाले हैं. पूछताछ के दौरान युवकों ने बताया गि वह पीरपैंती से बाराहाट से पैसे लेकर जा रहे थे. युवकों ने बताया कि उनलोगों ने जमीन खरीदी है और इस पैसे का इस्तेमाल जमीन की रकम देने के लिए होने वाला था. इसलिए वह पैसे लेकर देने जा रहे थे.

Also Read : छापेमारी में 400 किग्रा जावा महुआ किया गया नष्ट

अधिकारी ने क्या कहा

बीडीओ अभिनव कुमार ने बताया कि तकरीबन 5.30 बजे शाम में जांच पडताल किया जा रहा था. इस दौरान रकम की बरामदगी की जानकारी मिली. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वार पैसे जब्त करने के बाद टीम ने सीजर लिस्ट तैयार कर युवकों को सीजर पेपर दे दिया है.

आचार संहिता के वजह से हुई जब्ती

आपको बता दें कि लोकसभा चुनावों को लेकर पूरे देश में आचार संहिता लागू है. आचार संहिता द्वारा जारी निर्देश में 50 हजार रुपया से अधिक की रकम ले जाने पर पाबंदी है. सभी जिले के वरीय अधिकारियेां के द्वारा चेकनाका पर कैश, शराब व शस्त्र आदि की जांच करने केा लेकर कई जरूरी निर्देश दिये गये है.

Also Read : वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 111 बोतल विदेशी शराब किया जब्त

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version