बसंतराय प्रखंड के लक्ष्मीपुर गांव में काली पूजा महोत्सव को लेकर तैयारी शुरू, ग्रामीणों ने की बैठक

करीब सौ वर्षो से हो रही है मां काली की पूजा, जिले के अलावा बिहार से भी आते हैं श्रद्धालु

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 11:27 PM
feature

बसंतराय प्रखंड मुख्यालय से करीब 10 किमी दूर लक्ष्मीपुर गांव में काली पूजा महोत्सव तीन दिनों तक मनाया जाता है. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण जो बाहर रहते हैं, पूजा के दौरान अपने गांव पहुंच जाते हैं. काली पूजा के दौरान अंतिम दिन भव्य मेले का आयोजन किया जाता है. यहां जिले के अलावा बिहार से बडी संख्या में लोग माता के दर्शन करने पहुंचते हैं. बताया जाता है कि लक्ष्मीपुर गांव में करीब सौ वर्षों से मां काली की पूजा अर्चना हो रही है. बड़ी भक्ति भावना के साथ मनोकामना पूरी करने वाली माता काली के दर्शन करने बिहार के आसपास के कई जमींदार भी पहुंचा करते थे. इस गांव के लोगों का ताल्लुकात भी बिहार से लेकर गोड्डा के कई जमींदार घराने से हुआ करता था.

पर्व के साथ सामाजिक सरोकार व सांस्कृतिक वातावरण से भी है जुड़ाव :

बैठक कर ग्रामीणों ने पूजा के सफल संचालन का लिया निर्णय :

काली पूजा के सफल संचालन को लेकर ग्रामीण सह डॉन बास्को स्कूल के निदेशक अमित राय की अध्यक्षता में ग्रामीणों की एक बैठक की गयी. सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इस बार काली पूजा को धूमधाम से मनाया जाएगा. 31 अक्टूबर को मां की प्रतिमा मंदिर में स्थापित की जाएगी. एक तथा दो नवंबर को मेले का आयोजन तथा 3 नवंबर को मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा. दो दिन जागरण का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही मंदिर की रंगरोगन साज-सज्जा समय से पूर्व तैयार करने पर बल दिया. बैठक में अमित राय, शंभू नाथ राय, राज किशोर राय, चंदन कुमार राय, विजय राय, वीरेंद्र राय, विवेक राय, पंकज राय, माधव राय उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version