अधिविद्य परिषद की ओर से इंटर साइंस के रिजल्ट में स्थानीय अभिषेक कोचिंग सेंटर के बच्चों ने बेहतर रिजल्ट किया है. पिछली बार की तुलना में इस बार भी बच्चों ने इंटर की परीक्षा में रिजल्ट लाकर संस्थान के साथ अभिभावकों का सर गर्व से ऊंचा किया है. संस्थान में पढ़ने वाली सोनम कुमारी को जिलेभर में भौतिकी विषय में सर्वाघिक अंक मिले हैं. सोनम को कुल 443 अंक में भौतिकी में 96 अंक प्राप्त हुए हैं. बताया कि सोनम के साथ-साथ शशि कुमार को कुल 431 व भौतिकी में 94, सौरभ को कुल 434 भौतिकी में 90 अंक, खुशी कुमारी को 442 भौतिक में 90, अमन कुमार, मनोज कुमार, प्रिया कुमारी, आयुष कुमार, दीपिका कुमारी, अंशुमान, मोनू कुमार व ज्योति कुमारी सभी को प्रथम स्थान के साथ भौतिकी में 93 से 90 अंक मिला है. रिजल्ट को लेकर अभिषेक झा ने कहा कि उनके संस्थान के बच्चों ने बेहतर रिजल्ट किया है.
संबंधित खबर
और खबरें