ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के चपरी पंचायत अंतर्गत चपरी गांव में प्रभात खबर के तत्वावधान में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सोनी कुमारी ने की, जिसका विषय महिलाओं को मिले आर्थिक आजादी, ताकि पुरुषों से कर सकें बराबरी था. इस अवसर पर महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी दर्जनों महिलाओं ने अपनी भागीदारी दी और अपने विचार साझा किये. कार्यक्रम में रेखा देवी, कविता देवी, किरण देवी, शांति देवी, रीना देवी, आरती कुमारी, सोनी देवी, माया देवी और आरो देवी सहित कई महिलाओं ने अपने अनुभवों और सुझावों को खुले मंच पर साझा किया. संवाद के माध्यम से महिलाओं ने सामाजिक और आर्थिक मोर्चे पर अपने सशक्तिकरण की आवश्यकता पर जोर दिया. कहा कि इसको लेकर सरकार का ठोसपहल करनी चाहिए. कार्यक्रम का संचालन प्रभात खबर के प्रतिनिधि पवन कुमार सिंह ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें