संत फ्रांसिस उच्च विद्यालय, पोड़ैयाहाट में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्रों के दो गुटों के बीच भीषण पत्थरबाजी हो गयी. घटना में लगभग एक दर्जन छात्र घायल हो गये, जिनमें से दो छात्रों को सिर में गंभीर चोट लगी है. हालांकि अधिकांश छात्रों को सामान्य चोटें आयी हैं. घटना की सूचना मिलते ही विद्यालय प्रबंधन सतर्क हो गया और स्थिति बिगड़ते देख स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस बल के साथ प्रभारी रजनीश कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, विद्यालय में पिछले 15 दिनों से दोनों छात्र गुटों के बीच आपसी विवाद चल रहा था. इससे पहले भी मारपीट की घटना हो चुकी थी, जिसे विद्यालय प्रशासन ने समझा-बुझाकर शांत करवा दिया था. हालांकि, छात्रों के भीतर पनप रहा गुस्सा शुक्रवार दोपहर बाद अचानक हिंसा में बदल गया. गंभीर चिंता की बात यह रही कि पत्थरबाजी के दौरान कई निर्दोष छात्र भी चोटिल हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही अभिभावक बड़ी संख्या में विद्यालय पहुंचने लगे और प्रबंधन से घटना की विस्तृत जानकारी ली. विद्यालय प्रबंधन की ओर से बताया गया कि यह घटना आवासीय छात्रों और आने-जाने वाले छात्रों के बीच हुई है. प्राचार्य ने सभी अभिभावकों को आश्वस्त किया कि छात्रों की पहचान सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से की जा रही है और भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो, इसके लिए कड़ी निगरानी एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. प्रबंधन ने कहा कि विद्यालय एक अनुशासित शिक्षण संस्थान है और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होने दी जाएगी. विद्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें