विद्यालयों में चलाया गया एमडीए-आईडीए जागरूकता अभियान

छात्रों को फाइलेरिया, मलेरिया, डेंगू व टीबी जैसी बीमारियों से बचाव के बताये गये उपाय

By SANJEET KUMAR | July 30, 2025 11:52 PM
an image

महागामा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एमडीए-आईडीए कार्यक्रम को लेकर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया. यह अभियान उत्क्रमित उच्च विद्यालय गम्हरिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय शुक्लचक एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय धर्मोडीह सहित अन्य विद्यालयों में आयोजित हुआ. इस दौरान फाइलेरिया, मलेरिया, डेंगू, कालाजार और टीबी जैसी गंभीर बीमारियों के लक्षण, कारण और बचाव के उपायों पर विशेष जानकारी दी गयी. एमपीडब्ल्यू मुकेश कुमार, एमटीएस शाहीन, स्वास्थ्यकर्मी परवेज और एसआई वृजनयन कुंवर ने बच्चों को बताया कि आगामी 10 अगस्त से 25 अगस्त तक फाइलेरिया उन्मूलन के लिए एमडीए-आईडीए कार्यक्रम चलाया जाएगा, जिसमें दवा का सेवन अत्यंत आवश्यक है. कार्यक्रम के दौरान फाइलेरिया से जुड़ी वीडियो के माध्यम से छात्रों को यह समझाया गया कि यह बीमारी मच्छर के माध्यम से फैलती है और समय पर दवा सेवन से इससे पूरी तरह बचा जा सकता है. साथ ही उन्हें साफ-सफाई, मच्छरदानी के प्रयोग और आसपास जल जमाव न होने देने के लिए प्रेरित किया गया. कालाजार के लक्षण जैसे लंबे समय तक बुखार, वजन कम होना और त्वचा पर धब्बे आदि की पहचान और टीबी की समय पर जांच व दवा के पूरे कोर्स को जरूरी बताया गया. अंत में छात्रों से यह भी आग्रह किया गया कि वे इस जानकारी को अपने परिवार और आस-पड़ोस तक साझा करें ताकि अधिक से अधिक लोग इन बीमारियों के प्रति जागरूक हों और बचाव कर सकें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version