पहली बार गोड्डा आयेंगे पीएम, विकास के लिए धन्यवाद देने का सही अवसर : डॉ निशिकांत

सिकटिया के मैदान में चल रही तैयारी का सांसद ने लिया जायजा, सभा को ऐतिहासिक बनाने को लेकर बैठक कर बनायी रणनीति

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 11:08 PM
an image

गोड्डा. स्थानीय भाजपा कार्यालय में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने बैठक कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 13 नवंबर को होनेवाली सभा की तैयारियों पर चर्चा की. डॉ दुबे के साथ प्रदेश महामंत्री सह संताल परगना के चुनाव प्रभारी बालमुकुंद सहाय, राज्य सभा सदस्य सह सचेतक लक्ष्मीकांत बाजपेयी के साथ पोड़ैयाहाट व गोड्डा के प्रत्याशी क्रमश देवेंद्रनाथ सिंह, अमित कुमार मौजूद थे. इस दौरान सांसद डॉ दुबे ने कहा कि पहली बार गोड्डा में पीएम का कार्यक्रम तय है. 13 नवंबर को गोड्डा जिला के भागलपुर-गोड्डा मुख्य मार्ग सिकटिया गांव के पास के मैदान में सभा होगी. इसमें संताल परगना के आठ विस क्षेत्र के लोग शामिल होंगे. गोड्डा, पोड़ैयाहाट के साथ महागामा, बोरियो, बरहेट, जामा व लिट्टीपाड़ा एवं जरमुंडी से लोग आयेंगे. मैदान में करीब छह से आठ लाख लोगों की भीड़ जुटेगी. श्री दुबे ने कहा कि गोड्डा में विकास करने वाले पीएम मोदी पहली बार आ रहे हैं. उनके आगमन के साथ यहां के लोगों को धन्यवाद व आभार व्यक्त करने का सही वक्त है. डॉ दुबे ने कहा कि इस बार संताल परगना की सभी 18 सीटें भाजपा की झोली में जायेंगी. हर हाल में 14 दिनों के बाद राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी. डॉ दुबे ने रांची में मुख्यमंत्री के पीएस सुनील श्रीवास्तव के यहां रेड पर कहा कि पदाधिकारी के यहां रेड के बाद स्थिति से पता चलता है कि किस तरह राज्य में पदाधिकारी व नेता की गठजोड़ से राज्य काे लूटा जा रहा है. मगर केंद्र में मोदी जी प्रधानमंत्री हैं, उनका कहना है कि नो तो खायेंगे व ना ही खाने देंगे, की तर्ज पर काम करते हुए छापेमारी की जा रही है. इस दौरान बालमुकुंद सहाय एवं लक्ष्मी कांत बाजपेयी ने कार्यकर्ताओं को पूरी तरह से तन मन धन से तैयार हो जाने को कहा. तीनों विधानसभा से दो-दो लाख लोगों के कार्यक्रम में आने की व्यवस्था करने व सभा को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया. बैठक में संताल परगना के साहिबगंज व पाकुड़ के भी जिला पदाधिकारी शामिल हुए. कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष संजीव मिश्रा, लक्ष्मी चक्रवर्ती, राजेश टेकरीवाल, नितेश आनंद, अशोक शर्मा, राजेश झा, सुभाष यादव, शिवेश वर्मा, लालबहादुर सिंह, कन्हैया, व मुरारी चौबे आदि मौजूद थे. सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने बैठक से पूर्व सिकटिया मैदान का निरीक्षण किया. श्री दुबे ने इस दौरान मैदान की क्षमता के अलावा आसपास तीन हेलीकाॅप्टर के उतरने एवं एसपीजी की विशेष व्यवस्था के साथ मंच आदि बनाये जाने को लेकर स्थान का भी निरीक्षण किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version