अनुसूचित जनजाति बहुल गांवो का होगा कायाकल्प

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत बैठक आयोजित

By SANJEET KUMAR | May 9, 2025 11:15 PM
an image

गोड्डा प्रखंड कार्यालय सभागार धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर प्रखंड स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसमें समिति के सदस्यों के साथ-साथ प्रखंड के कर्मी, पदाधिकारी ल मुखिया ने भाग लिया. बैठक में सभी उपस्थित सदस्यों को उपरोक्त अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रखंड के वैसे अनुसूचित जनजाति बाहुल्य ग्रामों में जिनकी जनसंख्या 500 से अधिक हो, उसमें अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या कुल जनसंख्या का 50 % से अधिक हो. उन्हें इस अभियान में शामिल करते हुए वित्तीय वर्ष 2028-29 तक के कुल 05 वर्षों में 17 मंत्रालयों के 25 से अधिक योजनाओं का क्रियान्वयन सैचुरेशन मोड में किया जाना है. अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, विद्युतीकरण, मोबाइल कनेक्टिविटी, आयुष्मान कार्ड, उज्जवला योजना अंतर्गत एलपीजी गैस कनेक्शन, आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण, कृषि पद्योलन आदि से संबंधित योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा. इसके लिए इस प्रखंड अंतर्गत चयनित कुल 15 में सर्वे कार्य संपन्न करते हुए अविलंब प्रतिवेदन देने हेतु निर्देश दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version