गोड्डा जिले में जारी विद्युत संकट को लेकर सूबे के मंत्री संजय प्रसाद यादव गंभीर हो गये हैं. उन्होंने गोड्डा आते ही देवघर के विद्युत अधीक्षण अभियंता सहित जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में अधिकारियों को निर्देश भी दिये. श्री यादव ने कर्मियों को कहा कि वे अनावश्यक बिजली नहीं काटें. लोगो को गर्मी में पर्याप्त बिजली मिले, इस दिशा में बेहतर प्रयास करें. इस दौरान देवघर के अधीक्षण अभियंता सहित कार्यपालक अभियंता राजेश मिश्रा, एसडीओ सुरेंद्र गुप्ता सहित कई कर्मी व बिजली विभाग के संवेदक मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें