हनवारा के विभिन्न दलों के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थामा है. कार्यकर्ताओं ने कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है. मंत्री ने कांग्रेस का पट्टा पहनाकर व हाथ में कांग्रेस का झंडा देकर स्वागत किया. इसमें मुख्य रूप से बिहारी भगत, रामी रविदास, नाजो पासवान, राजेश पासवान, शिवचरण रविदास, गुलाबी पासवान, गुंजन पासवान, रवि पासवान, बासो पासवान, दासो पासवान, प्रमोद पासवान, दिलीप पासवान समेत दर्जनों लोग कांग्रेस में शामिल हुए. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता मो शाकिर आलम, मो शाहीन आलम, विजय पासवान, अनिरुद्ध यादव, अब्दुल गनी मौजूद रहे. सबों ने कांग्रेस व दीपिका पांडेय सिंह में अपना विश्वास जताया. कहा कि जिस प्रकार से महागामा का विकास हो रहा है, ऐसे में कांग्रेस का ही दामन थामना बेहतर है.
संबंधित खबर
और खबरें