दूसरे दलों को छोड़ दर्जनों कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का दामन

राज्य के कृषि मंत्री ने कांग्रेस का पट्टा पहनाकर किया स्वागत

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 10:59 PM
feature

हनवारा के विभिन्न दलों के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थामा है. कार्यकर्ताओं ने कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है. मंत्री ने कांग्रेस का पट्टा पहनाकर व हाथ में कांग्रेस का झंडा देकर स्वागत किया. इसमें मुख्य रूप से बिहारी भगत, रामी रविदास, नाजो पासवान, राजेश पासवान, शिवचरण रविदास, गुलाबी पासवान, गुंजन पासवान, रवि पासवान, बासो पासवान, दासो पासवान, प्रमोद पासवान, दिलीप पासवान समेत दर्जनों लोग कांग्रेस में शामिल हुए. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता मो शाकिर आलम, मो शाहीन आलम, विजय पासवान, अनिरुद्ध यादव, अब्दुल गनी मौजूद रहे. सबों ने कांग्रेस व दीपिका पांडेय सिंह में अपना विश्वास जताया. कहा कि जिस प्रकार से महागामा का विकास हो रहा है, ऐसे में कांग्रेस का ही दामन थामना बेहतर है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version