मतदान को लेकर पुलिस अलर्ट, बीएसएफ जवानों के साथ किया फ्लैग मार्च

जिले में 10 हजार से ज्यादा केंद्रीय पुलिस बलों को उतारा गया

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 11:24 PM
an image

20 नवंबर को होने वाले मतदान प्रक्रिया को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. सोमवार की शाम पांच बजे चुनाव प्रचार का दौर खत्म हो गया. 20 नवंबर को वोट किया जाना है. इसी को लेकर सोमवार की शाम शहर में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. इसमें बीएसएफ की दो कंपनियां भी शामिल थी. फ्लैग मार्च में एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव के साथ एसडीपीओ अशोक रविदास, थाना प्रभारी दिनेश महली आदि शामिल थे. बीएसएफ की कंपनियों को चुनाव को लेकर शहर के नगर थाना से लेकर रौतारा चौक तक मार्च कराया गया. इस बाबत पूछे जाने पर एसडीपीओ अशोक रविदास ने बताया कि मतदान को लेकर पुलिस अलर्ट है. पूरे जिले में 10 हजार से ज्यादा केंद्रीय पुलिस बल को उतारा गया है, जिनको बूथों पर लगाया जाएगा. लोग जिले भर में शांतिपूर्ण मतदान करें, इसको लेकर जोरशोर से तैयारी की जा रही है. बताया कि 50-60 केंद्रीय बल की कंपनियों को चुनावी कार्य में लगाया जाएगा, ताकि लोग निर्भिक होकर मतदान कर सकें. वहीं पोड़ैयाहाट के निर्वाची पदाधिकारी रितेश कुमार जायसवाल द्वारा सोमवार को शाम पांच बजे चुनावी शोर समाप्त होने के बाद तलाशी अभियान तेज कर दिया गया हैं. प्रेस वार्ता समाप्त हाेने के बाद निर्वाची पदाधिकारी द्वारा विस क्षेत्र के लाइन होटलों में सघन रूप से छापेमारी की गयी. लाइन होटलों में शराब आदि को खंगाला गया. इनके साथ पोड़ैयाहाट के बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू व पुलिस की टीम थी. टीम द्वारा राह में चल रही बसों को भी खंगाला गया और बसों की डिक्की आदि की जांच की गयी. होटल संचालकों को भी कड़े निर्देश दिये गये. शाम पांच बजे के बाद किसी भी होटल में बाहरी को रूकने की इजाजत नहीं दी गयी. विस एरिया छोड़कर जाने को कहा गया. साथ ही होटल संचालकों को चुनाव के दौरान किसी प्रकार की अवैध गतिविधि को लेकर चेतावनी दी गयी. गड़बड़ी नहीं करने की चेतावनी दी गयी. चुनाव के 48 घंटे पूर्व बिहार से सटी सीमाओं को एहतियातन सील कर दिया गया है. जरूरी व आवश्यक कार्यों के अलावा वाहनों के परिचालन पर बंदिश लगा दी गयी है. परिचालन कर रहे वाहनों को जांच आदि के बाद ही छोड़ा जा रहा है. सोमवार को बिहार के पंजवारा से सटे गोड्डा के खटनई सीमा पर कड़ा पहरा बैठा दिया गया है. शाम पांच बजे के बाद एसडीपीओ अशोक रविदास ने सीमा को सील करने का आवश्यक निर्देश दिया. कहा कि मतदान होने के बाद ही चेकपोस्ट पर आवागमन की छूट रहेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version